Saturday, March 5, 2011

संभावनाओं का खेल

Courtesy:espncricinfo.com
Courtesy:espncricinfo.com
पिछले आलेख का समापन हुआ था इस सकारात्मक आशंका के साथ कि निश्चित रुप से भारत-इंग्लैंड का यह मुकाबला रोचकता की पराकाष्ठा थी बशर्ते कि ऐसा कुछ और आगे न हो जाये,किसने सोचा होगा कि चेन्नास्वामी मैदान पर हुई गेंद की मारकाट को मरहम लगने से पहले ही एक और माहयु्द्ध देखने को मिल जाएगा,महायुद्ध भी कैसा जैसे कि माहाबली द ग्रेट खली को राजपाल यादव ने उठाकर पटक दिया हो,"रोमांचक" शब्द उस मुकाबले का अपमान होगा वो तो चमत्कार की हद तक अविश्वसनीय था,जिसने ऊबाऊ समझकर वो मैच छोङा होगा अगले दिन समाचार पत्र का प्रथम प्रष्ठ देखकर  मन मसोस कर रह गया होगा,एक छोटे से देश का बहादुर लङाका "केविन-ओ-ब्रायन" जिसने अकेले अपने दम पर भारत को स्तब्ध कर देने वाले इंग्लैंड को मटियामेट कर दिया,इंगलैंड अब भी सदमे मे होगा,पिछली बार बात हो ही रही थी कि दोनो टीमों भारत और इंग्लैंड की मज़बूती कम और कमज़ोरी ज़्यादा उजागर हुई थी उस मैच से,और परिणामस्वरुप शीघ्र ही इंग्लैंड को सबक मिल गया भारत के लिये अच्छा यह रहा कि अब आयरलैंड को हल्के में नहीं लिया जायेगा और सहवाग एक और रेवेंज गेम खेलेंगे।
Courtesy: castrolcricket.com
Courtesy: castrolcricket.com
 
आत्मसंतुष्ट हो जाने की भावना में ही पहले मैच में बंग्लादेश को 289 रन बनाने का मौका दे दिया गया,और पता नहीं किस अभिमान में चकनाचूर बङबोली बंग्लादेश की टीम को उसी मैदान पर वेस्टइंडीज़ ने 58 रन के हास्यास्पद स्कोर पर आऊट कर धूल चटा दी,एशियन देशों में क्रिकेट के प्रति पागलपन उजागर हुआ वेस्टइंडीज़ की टीम पर बरसाए गये पत्थरों के द्वारा,सहसा स्मरण हो आया कि 2003 के विश्वकप में कैसे हॉलैंड के सामने कमज़ोर प्रदर्शन करने के बाद भारत में बवाल मच गया था और क्रिकेटरों के परिजनों पर पत्थर बरसाये गये थे,उसके बाद गांगुली की टीम ने शानदार वापसी की थी और 1983 फाईनल के बाद विश्वकप की सर्वश्रैष्ठ विजय हासिल की थी पाकिस्तान को हराकर तब फिर देश उन्माद में था किंतु अब की बार फूल बरस रहे थे,पत्थरों के शिकार मोहम्मद कैफ़ ने उस समय प्रतिक्रिया दी थी-"ये कैसा दोगला व्यवहार है कभी पत्थर कभी फूल?"उम्मीद है कि भारतीय प्रशंसक बंग्लादेश की किरकिरी से कुछ सबक लेंगे और कुछ अप्रत्याशित हो जाने पर भी खेल भावना बनाये रखेंगे,आशा और प्रार्थना यही है कि वो मौका न आए।
अब विश्वकप मे चमक लौट रही है, और चकित कर देने वाला प्रदर्शन रहा है पाकिस्तान का,हालांकि यह भी अफ़रीदी का 'एकल प्रदर्शन' ही है और कनाडा से खेले गये मैच में पाकिस्तान की कमज़ोरियाँ भी उजागर हुई हैं, 
Courtesy: castrolcricket.com
अब तक के मुकाबलों पर नज़र डाली जाये तो सबसे सुगठित और विश्वसनीय टीम हमेशा की तरह दक्षिण अफ्रीका ही लग रही है,और यदि उसकी साढे साती और राहु-केतु की दशा सुधर गयी हो तो सबसे योग्य और सक्षम टीम भी वही है, यदि भारत ऐसी योग्य टीम से विजय प्राप्त कर अंतिम चुनौती पार करे तो यह विश्व कप कई मायनों में महान बन जायेगा।
फिलहाल ग्रुप चरण के आधे मुकाबले हो चुके हैं और अब कयास लगाया जाने लगा है कि क्वार्टरफाईनल में क्या तस्वीर बन सकती है,पाकिस्तान हमेशा कि तरह बचकाने बयान दे रहा है जैसे कि यदि भारत में क्वार्टरफाईनल खेलना पङा तो वह नहीं जायेंगे,ऐसा कोई भी बयान देने के पहले उन्हें अपने देश के अंदरुनी मामले सुलझा लेने चाहिये,विश्वकप के आयोजन की ज़िम्मेदारी वापस छिनने पर भी पाकिस्तान ऐसे ही बिलबिलाया था और भारत में कोई भी मैच खेलने से मना कर दिया था परिणामस्वरुप उनका कोई भी मुकाबला भारत में नहीं रखा गया,श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला कराने के बाद और क्रिकेट को शर्मसार करने के बाद इस प्रकार के बयान शोभा नहीं देते।

Courtesy:espncricinfo.com
 
चलिये एक अंदाज़ा लगाते हैं कि क्वार्टरफाईनल की तस्वीर कैसी हो सकती है, हालांकि यह महज़ एक अंदाज़ा है और मेरे पास Castrol Cricket Index Simulation जैसी कोई सटीक तकनीक नहीं जिससे कि मैच का 90% तक सही अनुमान लगाया जा सके,
ग्रुप A- ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान,न्यूज़ीलैंड,श्रीलंका,कनाडा,केन्या,ज़िम्बाब्वे
अनुमान लगाना सहज है कि टॉप चार टीमें ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान,न्यूज़ीलैंड,श्रीलंका होने वाली हैं और यह अनुमान 60% सही हो सकता है कि पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया पहला या दूसरा पायदान पकङेंगी,श्रीलंका के तीसरे और न्यूज़ीलैंड के चौथे स्थान पर रहने के संकेत हैं, कोई बङा उलटफेर संभावित नहीं लग रहा।
ग्रुप B- भारत,दक्षिण अफ्रीका,वेस्ट इंडीज़,इंग्लैंड,बंग्लादेश,आयरलैंड,नीदरलैंड
यह ग्रुप संभावनाओं से भरा पङा है,आयरलैंड,नीदरलैंड दोनों ने ही कमाल की चुनौती पेश कि है,वेस्ट इंडीज़ ने शुरुआती अङचन के बाद छोटी टीमों से शानदार विजय हासिल करके बढिया नेट रन रेट बना लिया है और इस समय ग्रुप में टॉप पर आ गया है,हालांकि उलट फेर की संभावना फिर भी कम है क्योंकि बांग्लादेश को अब इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा जो कि मुश्किल लग रहा है,किंतु क्रिकेट में कुछ भी संभव है,यदि कुछ अप्रत्याशित नहीं घटा तो दक्षिण अफ्रीका निश्चित तौर पर प्रथम और भारत द्वितीय रहने वाला है,ऐसे में वेस्ट इंडीज़ को तीसरा और इंग्लैंड को चौथा मान लिया जाये तो क्वार्टर फाईनल की तस्वीर कुछ ऐसी बनती है।
 
क्रिकेट का कर्मवीरः

हालांकि इस बार दो दावेदार हैं अपने दम पर पूरी टीम को विजय दिला देने वाले शाहिद अफरीदी और सबको चौंका देने वाले 'केविन-ओ-ब्रायन' किंतु केविन ने वाकई अदम्य शौर्य दिखाकर कमाल कर दिखाया,अफरीदी से ऐसा अपेक्षित था।
Courtesy:espncricinfo.com

Courage:कमाल का शौर्य एक योजना जिस पर अंत तक यह लङाका डटा रहा और विशाल लक्ष्य को भी बौना सिद्ध कर दिया,इंग्लैंड के नामी गिरामी गेंदबाज़ों की बखिया उधेङ कर विश्वकप का सबसे तेज़ शतक पचास गेंद में ही मार दिया
Rigidity:कई ऐसे अवसर आये जब कोई और खिलाङी होता तो अपना धैर्य खो देता केविन लङता रहा,अपने माता पिता को दिया गया उसका सर्वश्रेष्ठ उपहार जो स्टेडियम में मौजूद पिता की आँखे नम कर गया।
Intelligence:एक निश्चित योजना और उस पर अमल करने की प्रतिबद्धता शातिर दिमाग का ही काम था
Cruelity:बिना किसी परवाह के ब्रायन ने बेदर्दी से हर गेंदबाज़ को पीटा और अपना पौरुष सिद्ध किया
Knowledge:जानकारी पिच की,इंग्लैंड की कमज़ोरी की,और फील्ड की जमावट की।
Energy:इतनी लंबी पारी और चेहरे पर शिकन तक नही.
Talent:सारी बातों का सार प्रतिभा,अनूठी प्रतिभा,हतप्रभ कर देने वाली प्रतिभा,वाह 'केविन-ओ-ब्रावन' वाह कमाल कर दिया।
रोमांचक क्षणः
केविन-ओ-ब्रायन की पारी को फ्रेम करने से बेहतर कौन सा क्षण होगा भला?
रुपक
(Disclaimer: Castrol Cricket Index खिलाङियों के प्रदर्शन को मापने का कारगर तरीका है और इसके पहले उपयोग किये जाने वाले कई विश्लेषणों से इस मायने में पृथक है कि इसमें हर खिलाङी का प्रदर्शन खेल के तीनों पैमानों बल्लेबाज़ी,गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण में परखा जाता है किंतु खिलाङी की मूल प्रतिभा(core competence) को ध्यान में रखते हुए,गहन अध्ययन के बाद तैयार की गई यह रैंकिग प्रणाली ICC रैंकिग से भी ज़्यादा कारगर सिद्ध हुई है और क्रिकेट प्रेमी अब भावनाओं और उत्साह के साथ अब विश्वसनीय आँकङों की सहायता से भी अपने वाद-विवाद को मज़ेदार बना सकते हैं,ब्लॉगर Castrol Cricket Index का अनुयायी है और अपने आलेखों में Castrol Cricket Index की सहायता से रोचक तथ्य प्रस्तुत करता है,Castrol Cricket Index द्वारा ब्लॉगर को संपर्क किया गया और अध्ययन के बाद ब्लॉगर को Index विश्वसनीय लगा,किंतु आलेख किसी भी प्रकार से कंपनी का प्रचार नहीं करते और Blogger की राय किसी भी उत्पाद से सर्वथा विलग और निष्पक्ष है)

2 comments:

हरीश सिंह said...

ब्लॉग लेखन में आपका स्वागत, हिंदी लेखन को बढ़ावा देने के लिए तथा पत्येक भारतीय लेखको को एक मंच पर लाने के लिए " भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" का गठन किया गया है. आपसे अनुरोध है कि इस मंच का followers बन हमारा उत्साहवर्धन करें , साथ ही इस मंच के लेखक बन कर हिंदी लेखन को नई दिशा दे. हम आपका इंतजार करेंगे.
हरीश सिंह.... संस्थापक/संयोजक "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच"
हमारा लिंक----- www.upkhabar.in/

संगीता पुरी said...

इस नए सुंदर से चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!