![]() |
Cortesy:espncricinfo.com |
![]() |
Cortesy:espncricinfo.com |
इस विश्वकप की सबसे मनोरंजक या रोमांचक टीम का कोई ख़िताब होता तो अवश्य इंग्लैंड को ही जाता,हारे हुए मैच को अंतिम एक घण्टे मे अपने पक्ष में करके इंग्लैंड ने क्वार्टर फाईनल की उम्मींदे बनाये रखीं और दक्षिण अफ्रीका ने बंग्लादेश को बुरी तरह परास्त कर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया,ग्रुप "A" के वर्चस्व की लङाई और भारत में क्वार्टरफाईनल न खेलने की बेचैनी मे पाकिस्तान ने अजेय ऑस्ट्रेलिया के अश्वमेघ का अश्व रोक लिया और ३४वें मैच मे पराजय का स्वाद चखा दिया,हालांकि ऑस्ट्रेलिया में पहले वाली धार दिखाई नहीं दे रही है,और अब समय है कि क्रिकेट की विश्वशक्ति की धुरी भारतीय उपमहाद्वीप की और स्थानांतरित हो।
![]() |
Cortesy:espncricinfo.com |
![]() |
Cortesy:espncricinfo.co |
![]() |
Source:http://www.castrolcricket.com/WC-2011/matchreview |
हालांकि बहुत कुछ अच्छा भी हुआ जैसे अश्विन का आना और सफल होना,युवराज की मेहनत का प्रतिसाद विश्व कप शतक के रुप में मिलना और सचिन का दो रन बनाकर भी इतिहास रच देना (इस बार बल्ले से नहीं चरित्र की द्रढता से,अंपायर द्वारा आऊट न दिये जाने पर भी सचिन वॉक आऊट कर गये,और फिरसे बिना खेले ही दर्शकों को नतमस्तक होने पर विवश कर दिया,याद आ गया कि शनिवार को कैसे आऊट होने पर भी पोंटिग बेशर्मी से खङे रहे और पाकिस्तानी खिलाङियों द्वारा ताना दिये जाने पर उनसे लङने पर उतारु भी हो गये)।
![]() |
Cortesy:espncricinfo.com |
![]() |
Cortesy:espncricinfo.c |
क्रिकेट का कर्मवीरः
![]() |
Cortesy:castrolcricket.com |
चतुर की चटाईः
विश्व कप समापन की ओर है,लीग मैचों के मेराथन के बाद फटाफट तीन चरण होंगे और 2 अप्रैल को वानखेङे के मैदान में विश्व-विजेता का निर्धारण हो जायेगा,इस बार चतुर बता रहे हैं कि आज तक के विश्वकप में कौन-कौन सी टीमें सेमीफाईनल में भिङी हैं,दो बार भारत और पाकिस्तान सेमीफईनल में साथ पहुँचे किंतु एक दूसरे से मुकाबला न हो सका,शायद विश्वकप २०११ में यह शानदार मुकाबला देखने को मिल जायेः
https://spreadsheets.google.com/pub?hl=en&hl=en&key=0AgR1rEkTu-WrdEdBY3pWZzJ1ME9vTlJQRVJRUThxVnc&single=true&gid=0&output=html
रोमांचक क्षणः
युवराज की यह पारी वाकई रोमांचक रहीः
रुपक
(Disclaimer: Castrol Cricket Index खिलाङियों के प्रदर्शन को मापने का कारगर तरीका है और इसके पहले उपयोग किये जाने वाले कई विश्लेषणों से इस मायने में पृथक है कि इसमें हर खिलाङी का प्रदर्शन खेल के तीनों पैमानों बल्लेबाज़ी,गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण में परखा जाता है किंतु खिलाङी की मूल प्रतिभा(core competence) को ध्यान में रखते हुए,गहन अध्ययन के बाद तैयार की गई यह रैंकिग प्रणाली ICC रैंकिग से भी ज़्यादा कारगर सिद्ध हुई है और क्रिकेट प्रेमी अब भावनाओं और उत्साह के साथ अब विश्वसनीय आँकङों की सहायता से भी अपने वाद-विवाद को मज़ेदार बना सकते हैं,ब्लॉगर Castrol Cricket Index का अनुयायी है और अपने आलेखों में Castrol Cricket Index की सहायता से रोचक तथ्य प्रस्तुत करता है,Castrol Cricket Index द्वारा ब्लॉगर को संपर्क किया गया और अध्ययन के बाद ब्लॉगर को Index विश्वसनीय लगा,किंतु आलेख किसी भी प्रकार से कंपनी का प्रचार नहीं करते और Blogger की राय किसी भी उत्पाद से सर्वथा विलग और निष्पक्ष है)
0 comments:
Post a Comment